भोपालPublished: Sep 20, 2023 06:12:38 pm
Pravin Pandey
Sanatan Dharma सनातन को समझना आसान नहीं है, ज्ञान की लंबी परंपरा में दृष्टा ऋषियों ने इसके बारे में कई बातें कहीं हैं, कई लोग उनको समझ नहीं पाते । इसलिए कुछ लोग इसे अलग-अलग मानते हैं पर यह अंतर समय और समझने वालों की संस्कृति का है.. लेकिन मोटे तौर पर कुछ बाते हैं जिनसे सनातन को समझा जा सकता है। सनातन से तात्पर्य शाश्वत से है, यानी जो अनादिकाल से चला रहा है आइये जानते हैं सनातन की कुछ बातें..