scriptimportant fact of Sanatan Dharma How much do you know about Sanatan Dharma element | क्या है सनातन धर्म, कितना जानते हैं आप ? | Patrika News

क्या है सनातन धर्म, कितना जानते हैं आप ?

locationभोपालPublished: Sep 20, 2023 06:12:38 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Sanatan Dharma सनातन को समझना आसान नहीं है, ज्ञान की लंबी परंपरा में दृष्टा ऋषियों ने इसके बारे में कई बातें कहीं हैं, कई लोग उनको समझ नहीं पाते । इसलिए कुछ लोग इसे अलग-अलग मानते हैं पर यह अंतर समय और समझने वालों की संस्कृति का है.. लेकिन मोटे तौर पर कुछ बाते हैं जिनसे सनातन को समझा जा सकता है। सनातन से तात्पर्य शाश्वत से है, यानी जो अनादिकाल से चला रहा है आइये जानते हैं सनातन की कुछ बातें..

sanatan.jpg
क्या है सनातन धर्म, जानिए कुछ तथ्य
1. सत्यम् शिवम् सुंदरम् सनातन की बुनियाद है, ऋग्वेद के अनुसार जो सदा के लिए सत्य है यानी शाश्वत है वही सनातन है। ईश्वर, आत्मा और मोक्ष सत्य है, इसलिए इस मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म है और सत्य भी है। यह सत्य अनादिकाल से चल रहा है, जिसका अंत नहीं होगा। जिनका न प्रारंभ है और न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं और यही सनातन धर्म का सत्य है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.