भोपालPublished: Apr 01, 2023 12:56:10 pm
Sanjana Kumar
Kamada Ekadashi Ke Upay to get Lord Vishnu and Shani bless: कामदा एकादशी पर इस बार बहुत शुभ संयोग बन रहा है। जिसके चलते यह एकादशी पूर्ण फल देने वाली रहेगी। वहीं आज कुछ उपाय करके इस दिन न केवल श्रीहरि विष्णु बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी पाई जा सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें ज्योतिष के ऐसे उपाय, जिन्हें आज करने से घर में आएगी सुख-समृद्धि...
Kamada Ekadashi Ke Upay to get Lord Vishnu and Shani bless: आज शनिवार को कामदा एकादशी का व्रत पर्व मनाया जा रहा है। हिंदु धर्म में एकादशी व्रत को बेहद शुभ और सर्वश्रेष्ठ माना गया है। माना जाता है कि कामदा एकादशी पर जो सच्चे मन से श्रीहरि विष्णु की उपासना करते हैं, उसके जघन्य अपराध भी माफ हो जाते हैं और मृत्यु के बाद उसे बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। कामदा एकादशी पर इस बार बहुत शुभ संयोग बन रहा है। जिसके चलते यह एकादशी पूर्ण फल देने वाली रहेगी। वहीं आज कुछ उपाय करके इस दिन न केवल श्रीहरि विष्णु बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी पाई जा सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें ज्योतिष के ऐसे उपाय, जिन्हें आज करने से घर में आएगी सुख-समृद्धि...