scriptचंद्रग्रहण आज, जानिए कब मनाएं हनुमान जयंति | Lunar Eclipse today: Auspicious season of Hanuman Jayanti | Patrika News

चंद्रग्रहण आज, जानिए कब मनाएं हनुमान जयंति

Published: Apr 04, 2015 09:23:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

15 साल बाद ऎसा मौका आया है जब चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण और हनुमान जयंति एक ही दिन पड़ रहे हैं

नई दिल्ली। साल 2015 में चैत्र की पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण हो रहा है और इसी दिन हनुमान जयंती भी है। ऎसा मौका 15 साल बाद आया है। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि शनिवार दिनांक 04.04.15 को है साथ ही पड़ रहा है अशुभ चंद्रग्रहण। लेकिन चंद्रग्रहण के बावजूद दो ऎसे शुभ मूहुर्त निकल रहे है जब हनुमान जयंति का उत्सव मनाया जा सता है।

सूतक में पूर्जा-अर्चना नहीं-
चंद्र ग्रहण का सूतक शनिवार दिनांक 04.04.15 को प्रात: 03 बजकर 46 मिनट से लग रहा है जो शाम 7 बजकर 15 मिनट पर चंद्र ग्रहण के समाप्त होने के साथ ही समाप्त होगा। सूतक लगने के साथ ही हनुमान मंदिरों में पट बंद कर दिए जाएंगे। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान देव दर्शन, मूर्ति को स्पर्श करना, खाना पीना एवं शुभकार्य पर पूरी तरह से वर्जित होते हैं। ऎसे प्रशन उठता है कि हनुमान जयंति कब और किस प्रकार मनाई जाए।

दो शुभ मूहुर्त-
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पूर्णिमा तिथि शुक्रवार दिनांक 03.04.15 शाम 03 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर शनिवार दिनांक 04.04.15 शाम 05 बजकर 35 मिनट तक रहेगी तथा हस्त नक्षत्र दिनांक 03.04.15 रात 08 बजकर 50 मिनट से प्रारंभ होकर शनिवार दिनांक 04.04.15 रात 11 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। ऎसी स्थिति में हनुमान जयंती का पर्व ग्रहण काल के सूतक से बचकर दो दिनों तक मनाया जा सकता है। हनुमान जयंती मनाने का पहला अवसर शुक्रवार दिनांक 03.04.15 शाम 03 बजकर 21 से शनिवार दिनांक 04.04.15 को प्रात: 03 बजकर 45 मिनट तक रहेगा तथा दूसरा अवसर शनिवार दिनांक 04.04.15 शाम 7 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ होकर शनिवार दिनांक 04.04.15 रात 11 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो