वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए बुध का गोचर शुभ दिखाई दे रहा है। बुध आपकी ही राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपको इस अवधि में हर काम में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। जो जातक नया घर बनाने की सोच रहे हैं उन्हें विशेष लाभ प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातकों को सफलता मिलेगी। बिजनेस में अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि: बुध आपकी कुंडली के एकादश भाव यानी आमदनी के भाव में गोचर करने जा रहा है। ये गोचर आपको करियर में अनुकूल परिणाम देगा। आय में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिल सकती है। नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होगी। वेतन में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। निवेश की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है। आपके लिए दीर्घकालिक निवेश करना भी लाभकारी रहने वाला है। इस दौरान आपको अच्छे सामाजिक संपर्क बनाने का अवसर मिलेगा।
सिंह राशि: बुध के इस गोचर के परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में आपको बहुत अनुकूल फल प्राप्त होंगे। आप नाम, मान-सम्मान और प्रसिद्धि अर्जित कर सकेंगे। आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी। आप अपने सभी कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन के लिए ये अवधि उत्तम रहेगी।