scriptMotovational speech Sadhguru yogi ke vichar | दुआ भी हो सकती है आपके सपने सच न होने की 'बद्दुआ'.. | Patrika News

दुआ भी हो सकती है आपके सपने सच न होने की 'बद्दुआ'..

locationभोपालPublished: May 25, 2023 10:04:59 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

किसी के यह कहते ही कि 'आपके सपने सच न हों' आप का चेहरा तमतमा सकता है, मन में कई तरह के खयाल आने लग सकते हैं। लेकिन यही बात जीवन को गहराई से समझने वाला कहे तो एक बार उसके अर्थ को समझना पड़ेगा तो आइये जानते हैं कैसे एक बददुआ दुआ भी हो सकती है और ऐसे ही कई अन्य विचार..

sadhguru.jpg
Motovational speech Sadhguru
मोटिवेशनल स्पीकर और योगी सद्गुरु जेवी का कहना है कि 'मेरा यह आशीर्वाद है, आपके सपने सच न हों, क्योंकि आपकी उम्मीदें जीवन की एक सीमित समझ से पैदा होती हैं। मेरी कामना है कि आप अपने सपनों से परे जीवन जिएं।' इस विचार का गहरा अर्थ है वह यह है कि व्यक्ति को जीवन का मकसद समझना चाहिए और वाह्य जगत की जगह अंतर्जगत की ओर देखना चाहिए। उसके जीवन के बाहरे लक्ष्य पूरे होते रहेंगे और वह वाह्य में फंसा रहेगा तो अंदर झांकने का उसे मौका ही नहीं मिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.