कौड़ी: मां लक्ष्मी की प्रिय मानी जाती है कौड़ी। अक्षय तृतीया के अवसर पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। फिर मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करें। फिर इस कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी या उस स्थान पर रख दें जहां आप धन रखते हैं।
जौ: अक्षय तृतीया पर जौ खरीदना भी शुभ माना जाता है। जौ को स्वर्ण के समान माना जाता है। इस दिन जौ खरीदकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें। फिर उस जौ को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की होने लगेगी।
श्रीयंत्र: अक्षय तृतीया पर इस यंत्र को खरीदना शुभ माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी का प्रिय माना गया है। इस यंत्र को लाने के लिए सबसे शुभ दिन अक्षय तृतीया का ही माना जाता है। इस यंत्र को घर के मंदिर में स्थापित करके इसकी रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।