scriptसोमवार से लगेंगे पंचक, 9 सितंबर तक भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान | Panchak will be started from monday follow these measures | Patrika News

सोमवार से लगेंगे पंचक, 9 सितंबर तक भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

Published: Sep 03, 2017 04:08:00 pm

सोमवार (4 सितंबर) की रात लगभग 11.56 बजे से पंचक शुरु हो जाएगा

aaj ka rashifal in hindi

how to worship panchak

सोमवार (4 सितंबर) की रात लगभग 11.56 बजे से पंचक शुरु हो जाएगा। यह पंचक शनिवार (9 सितंबर) की सुबह लगभग 11.43 बजे तक रहेगा। सोमवार से आरंभ होने के कारण इस पंचक को राज पंचक कहा गया है। वैसे तो भारतीय ज्योतिष में भद्राकाल, राहूकाल तथा पंचक को अशुभ मान कर कोई भी शुभ कार्य आरंभ करना टाला जाता है। परन्तु इस पंचक में आरंभ किए गए सभी कार्यों में सुनिश्चित सफलता मिलती है। इस समय राजकार्य तथा जमीन-जायदाद से जुड़े कार्य करना शुभ रहता है।
ज्योतिष शास्त्र में पांच नक्षत्रों के समूह को पंचक कहते हैं। ये नक्षत्र हैं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार चंद्रमा अपनी माध्यम गति से 27 दिनों में सभी नक्षत्रों का भोग कर लेता है। इसलिए प्रत्येक माह में लगभग 27 दिनों के अंतराल पर पंचक नक्षत्र आते रहते हैं।
रोग पंचक: रविवार को शुरू होने वाला पंचक को रोग पंचक कहा जाता है। इसके प्रभाव से शारीरिक और मानसिक परेशानियां होती हैं। इस पंचक में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए।
यह भी पढ़ेः एक लौंग बदल देगी आपकी किस्मत, ऐसे आजमाएं इस उपाय को

यह भी पढ़ेः सोए भाग्य को भी जगा देते हैं पान के ये टोटके

(2) राज पंचक: सोमवार को शुरू हुआ पंचक राज पंचक कहलाता है। ये अति शुभ पंचक माना जाता है। इस समय शुरू किए गए सभी कार्यों में सुनिश्चित सफलता मिलती है। इस समय राजकार्य तथा जमीन-जायदाद से जुड़े कार्य करना शुभ रहता है।
(3) अग्नि पंचक: मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है। इस पंचक के दौरान किसी भी तरह का निर्माण करना अशुभ रहता है। वरन यह समय मुकदमेबाजी तथा कोर्ट कचहरी के लिए अतिउपयुक्त माना जाता है।
(4) मृत्यु पंचक: शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है। जैसाकि नाम से ही जाहिर होता है, इस पंचक के दौरान किसी भी तरह का कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए अन्यथा मरण तुल्य कष्ट होता है।
(5) चोर पंचक: शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। यह पंचक भी अशुभ ही माना जाता है। विशेष तौर पर इस समय लेन-देन, व्यापार, किसी भी तरह के सौदे या नई यात्रा शुरू नहीं करनी चाहिए अन्यथा धन और समय की हानि होती है।
पंचक में कभी न करें ये पांच काम
पंचक में चारपाई बनवाना, दक्षिण दिशा की यात्रा करना, शव का अंतिम संस्कार करना, घर की छत डालना तथा आग्नेय सामग्री एकत्रित करना आदि कार्य नहीं करने चाहिए। इनसे धनहानि तथा भाग्यहानि होने का खतरा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो