शनि ने 29 अप्रैल 2022 में 30 साल बाद अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। जानिए ये गोचर आपकी राशि पर क्या असर डालने वाला है। किन्हें शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी तो कौन सी राशियां इसकी चपेट में आएंगी।
नई दिल्ली
Updated: April 29, 2022 11:42:29 am
Shani Transit 2022: शनि की 30 साल बाद हुई घर वापसी, जानें मेष से मीन राशि तक किसकी चमकेगी किस्मत तो किसे होगा नुकसान
Shani Transit In April 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 29 अप्रैल 2022 से मीन वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। शनि के मीन राशि के बारहवें भाव में गोचर करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है। साथ ही आपको इस दौरान किसी प्रकार की चोट लग सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष अनुसार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में शनि के जाते ही जहां धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल गई है वहीं कुंभ वालों पर इसका सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो गया है। क्योंकि शनि अगले ढाई साल तक कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Shani Sade Sati On Makar Rashi Or Capricorn Zodiac: मकर राशि वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। अब 29 अप्रैल 2022 से मकर वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू हो गया है। शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आप पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण खत्म हो गया है। जिससे इस राशि के लोग राहत की सांस लेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Shani Rashi Parivartan 2022: शनि का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए काफी खास साबित होने वाला है। 29 अप्रैल को शनि इस राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे। शनि का इस भाव में गोचर आपके लिए राहत भरा साबित होगा। खास बात ये रहेगी कि इस राशि वालों को 29 अप्रैल 2022 को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
29 अप्रैल 2022 से वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो रही है जो 29 मार्च 2025 तक रहेगी। शनि ढैय्या के कारण नौकरी और व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अचानक से खर्च बढ़ सकते हैं। यात्राओं पर पैसा अधिक खर्च हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
तुला राशि वालों के लिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा। क्योंकि इन्हें इस दौरान शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। 29 अप्रैल को शनि जैसे ही कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही आपको शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। शनि ढैय्या से मुक्ति मिलते ही आपके अटके हुए काम बनने लगेंगे। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती नजर आ रही है। जानिए तुला राशि वालों पर शनि के गोचर का और क्या प्रभाव पड़ेगा।
शनि कन्या राशि के छठे भाव में गोचर करेंगे। ये समय प्रशासनिक क्षेत्र में नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अनुकूल रहेगा। प्रमोशन और वेतन वृद्धि के आसार बनते दिख रहे हैं। इस गोचर अवधि में आपको अच्छे अवसर मिलने की संभावना है। इस दौरान आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होता नजर आ रहा है। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने की काफी संभावनाएं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनि के सिंह राशि के सातवें भाव में गोचर करेगा। जिससे व्यापारी जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। कानून से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य भी उत्तम रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनि के राशि बदलते ही इस राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। जिससे आपकी परेशानियां बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान आपको बेहद ही सतर्क रहना होगा। ये समय खासकर उन राशि वालों के लिए कष्टदायी रहेगा जिनकी कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में होंगे। कार्यस्थल में आपको बेहद सतर्क रहना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिथुन राशि वालों की बात करें तो ये गोचर आपके लिए राहत भरा साबित होगा। 29 अप्रैल को आपको शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। शनि ढैय्या से मुक्त होते ही आपके सभी काम बनने लगेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। यात्रा से अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। कार्यस्थल पर आपकी छवि मजबूत होगी। पढ़ें पूरी खबर यहां
शनि वृषभ राशि के दसवें भाव में गोचर करेंगे। ये गोचर नौकरीपेशा जातकों के लिए शानदार साबित होगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर मिलेंगे। अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। अटके हुए काम तेजी से पूरे होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनि मेष राशि वालों के आय और लाभ के ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। ये गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा। कार्यस्थल में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार हैं। प्रेम संबंधों के लिहाद से भी ये गोचर लाभकारी साबित होगा। वेतन में वृद्धि के आसार दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5 जून 2022 से शनि अपनी वक्री चाल शुरू करेंगे और इस दौरान 12 जुलाई 2022 को शनि पुनः मकर राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद अगले साल 17 जनवरी 2023 को शनि वापस से अपनी गोचर राशि कुंभ में आ जायेंगे।
शनि के राशि बदलते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी।
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो वहीं धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
शनि 29 अप्रैल 2022 में अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। इस राशि में शनि का गोचर सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर होगा। 29 मार्च 2025 तक शनि इस राशि में मौजूद रहेंगे। इसके बाद मीन राशि में गोचर करेंगे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें