script

शिव शंभू का वरदान है विष्णु जी को सुदर्शन चक्र, रोचक है इसके पीछे की कथा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2018 08:50:09 am

Submitted by:

Priya Singh

यह चक्र भगवानविष्णु को ‘हरिश्वरलिंग’ से प्राप्त हुआ था।

Lord Vishnu cover,Lord Shiva,Lord Vishnu,Lord Shiva Satue ,Lord Shiva is Supreme God,Lord Vishnu Lakshmiji,lord vishnu stories,Lord Vishnu Aarti,Lord Shiva Image,lord shiva news,how to worship lord vishnu,lord vishnu puja,statue of Lord Vishnu,dashavtar of lord vishnu,yellow is favourite colour of lord vishnu,
नई दिल्ली। विष्णुपुराण अट्ठारह पुराणों में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण तथा प्राचीन है। यह श्री पराशर ऋषि द्वारा प्रणीत है। इसके प्रतिपाद्य भगवान विष्णु हैं, जो सृष्टि के आदिकारण, नित्य, अक्षय, अव्यय तथा एकरस हैं और नायक भी हैं। भगवान शिव और विष्णु से जुड़ी अनेक कथाएं हमारे धर्म ग्रंथों में मिलती है। ऐसी ही एक रोचक कथा कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी से भी जुड़ी है। आइए जानते हैं ये रोचक कथा इस दिन बैकुंठ में चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। जैसा की आप जानते ही होंगे इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। पुराणों में इस व्रत से जुड़ी जो कथाएं हैं, जो इस प्रकार है।
Lord Vishnu cover,Lord Shiva,Lord Vishnu,Lord Shiva Satue ,Lord Shiva is Supreme God,Lord Vishnu Lakshmiji,lord vishnu stories,Lord Vishnu Aarti,Lord Shiva Image,lord shiva news,how to worship lord vishnu,lord vishnu puja,statue of Lord Vishnu,dashavtar of lord vishnu,yellow is favourite colour of lord vishnu,
आगे की कहानी इस प्रकार है एक बार भगवान विष्णु, शिवजी का पूजन करने के लिए काशी आए। यहां मणिकर्णिका घाट पर स्नान करके उन्होंने एक हजार स्वर्ण कमल फूलों से भगवान शिव की पूजा का संकल्प लिया और उसे पूरा करने की ठानी। जला अभिषेक के बाद जब भगवान विष्णु पूजन करने लगे तो शिवजी ने उनकी भक्ति की परीक्षा लेने के लिए एक हजार में से एक कमल का फूल कम कर दिया। संकल्प के अनुसार भगवान विष्णु को अपने संकल्प की पूर्ति के लिए एक हजार कमल के फूल चढ़ाने जरुरी थे।
Lord Vishnu cover,Lord Shiva,Lord Vishnu,Lord Shiva Satue ,Lord Shiva is Supreme God,Lord Vishnu Lakshmiji,lord vishnu stories,Lord Vishnu Aarti,Lord Shiva Image,lord shiva news,how to worship lord vishnu,lord vishnu puja,statue of Lord Vishnu,dashavtar of lord vishnu,yellow is favourite colour of lord vishnu,
तब एक कमल पुष्प की कमी देखकर उन्होंने सोचा कि मेरी आंखें ही कमल के समान हैं इसलिए मुझे कमलनयन और पुण्डरीकाक्ष भी कहा जाता है। एक कमल के फूल के स्थान पर मैं अपनी आंख ही चढ़ा देता हूं। ऐसा सोचकर भगवान विष्णु जैसे ही अपनी आंख भगवान शिव को जैसे ही चढ़ाने के लिए तैयार हुए, तभी शिवजी प्रकट वहां प्रकट हुए और बोले- हे विष्णु! तुम्हारे समान संसार में कोई दूसरा मेरा भक्त नहीं है और ना होगा तुमने मुझे प्रसन्न कर दिया मांगो जो मांगना है और जो भक्ति तुमने दिखाई है उसके उपलक्ष में आज की यह कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी अब से बैंकुठ चतुर्दशी के नाम से जानी जाएगी और मनाई जाएगी।
Lord Vishnu cover,Lord Shiva,Lord Vishnu,Lord Shiva Satue ,Lord Shiva is Supreme God,Lord Vishnu Lakshmiji,lord vishnu stories,Lord Vishnu Aarti,Lord Shiva Image,lord shiva news,how to worship lord vishnu,lord vishnu puja,statue of Lord Vishnu,dashavtar of lord vishnu,yellow is favourite colour of lord vishnu,
इस दिन जो व्रत रखने वाला पहले आपका और बाद में मेरा पूजन करेगा उसे बैकुंठ लोक की प्राप्ति होगी और मोक्ष का भागी होगा। शंकर उनसे इतने प्रसन्न थे कि शिवजी ने भगवान विष्णु को सुदर्शन चक्र भी वरदान के रूप में प्रदान किया और कहा कि यह चक्र राक्षसों का विनाश करने वाला होगा। तीनों लोकों में इसकी बराबरी करने वाला कोई अस्त्र नहीं होगा। तब से सुदर्शन चक्र भगवान विष्णु का शस्त्र है। सुदर्शन चक्र अस्त्र के रूप में प्रयोग किया जाने वाला एक चक्र, जो चलाने के बाद अपने लक्ष्य पर पहुंचकर वापस आ जाता है। सुदर्शन चक्र को विष्णु ने उनके कृष्ण के अवतार में धारण किया था।
Lord Vishnu cover,Lord Shiva,Lord Vishnu,Lord Shiva Satue ,Lord Shiva is Supreme God,Lord Vishnu Lakshmiji,lord vishnu stories,Lord Vishnu Aarti,Lord Shiva Image,lord shiva news,how to worship lord vishnu,lord vishnu puja,statue of Lord Vishnu,dashavtar of lord vishnu,yellow is favourite colour of lord vishnu,

ट्रेंडिंग वीडियो