उज्जैन में 10 से 18 फरवरी तक मनेगी शिव नवरात्रि, बाबा महाकाल बनेंगे दूल्हा
भोपालPublished: Feb 02, 2023 10:41:08 am
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar Temple) में हर साल की तरह इस वर्ष भी फाल्गुन कृष्ण पंचमी से यानी 10 से 18 फरवरी (February 10 to 18) तक शिवनवरात्रि पर्व (shivnavratri festival) मनाया जाएगा।


shivnavratri festival
उज्जैन में शिव नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर इसका समापन होगा। इस दौरान भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे और नौ दिन नवश्रृंगार से भक्तों का मन मोहेंगे। शिवनवरात्रि और महाशिवरात्रि (Mahashivratri Ujjain) को लेकर मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रहीं हैं। रविवार को मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ सफाई, रंगरोगन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले इंतजामों पर चर्चा की।