हड़ताल पर उतरे रेजीडेंट
उदयपुरPublished: Jan 16, 2015 12:03:16 pm
उदयपुर। अजमेर के चिकित्सालय में रेजीडेंट व रोगी के परिजनों के बीच हुई झड़प के विरोध मे...


उदयपुर। अजमेर के चिकित्सालय में रेजीडेंट व रोगी के परिजनों के बीच हुई झड़प के विरोध में स्थानीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्घ अस्पतालों के रेजीडेंट चिकित्सक गुरूवार दोपहर बाद हड़ताल पर चले गए। हाल ही आए नए बैच सहित तीन सौ से अधिक रेजिडेंट के हड़ताल पर जाने से एमबी, जनाना और टीबी अस्पताल में व्यवस्थाओं का जिम्मा एमबीबीएस इन्टन्र्स और वरिष्ठ चिकित्सकों पर आ गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र सिंह सोरन ने ऎलान किया है कि अजमेर में रेजीडेंट हड़ताल खत्म होने पर ही वे काम पर लौटेंगे। सुबह रेजीडेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही नहीं होने पर दोपहर 2 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी।
हड़ताल के चलते अब वार्डो में नर्सिग स्टाफ और नर्सिग छात्र रोगियों की देखभाल कर रहे हैं जबकि आईसीयू आदि स्थानों पर वरिष्ठ चिकित्सक डयूटी दे रहे थे। कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता ने बताया कि आउटडोर समय के बाद हड़ताल होने से वरिष्ठ चिकित्सकों ने कमान संभाल ली है और फिलहाल समस्याएं नहीं देखी गई लेकिन शुक्रवार से वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर जोर दिया जा सकता है।
अजमेर . जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रही। जोधपुर, कोटा व बीकानेर के रेजीडेंट डॉक्टर भी गुरूवार को हड़ताल पर चले गए। प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट डॉक्टरों के समर्थन में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट भी शुक्रवार सुबह से हड़ताल पर जा सकते हैं। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ. राजवेन्द्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक अन्य मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल जारी रही तो जयपुर के रेजीडेंट भी सुबह 8 बजे से हड़ताल पर चले जाएंगे।
जांच के निर्देश चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये निर्देश गुरूवार को रेजीडेंट के प्रतिनिधिमंडल की ओर से उन्हें दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्यों के बाद दिए।
वायरल हो गया वीडियो
अस्पतालों में तकरार व हाथापाई जैसी घटनाओं को लेकर हड़तालें होती रही हैं। इस साल रेजिडेंट की यह दूसरी हड़ताल है। अजमेर में हाथापाई की घटना का वीडियो वॉट्सएप और अन्य माध्यमों से वायरल हो जाने के बाद सभी स्थानों पर रेजिडेंट में आक्रोश बढ़ गया। यहां भी यह वीडियो चर्चा का केन्द्र रहा।