scriptwhat to do and what donot do on Annapurna Jayanti | Annapurna Jayanti 2022: अन्नपूर्णा जयंती 8 को, जानें क्या करें व क्या न करें इस दिन | Patrika News

Annapurna Jayanti 2022: अन्नपूर्णा जयंती 8 को, जानें क्या करें व क्या न करें इस दिन

locationभोपालPublished: Dec 03, 2022 06:55:38 pm

Annapurna Jayanti 2022: मार्गशीर्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। इस दिन भक्त सच्ची निष्ठा और भक्ति से माता पार्वती की पूजा-अराधना करते हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से उनके जीवन में अन्न-धन की कमी नहीं रहती।

annapurna_jayanti_2022.jpg

Annapurna Jayanti 2022: हिन्दू पंचांग के नौवें माह यानि मार्गशीर्ष (अगहन) की पूर्णिमा तिथि के दिन हर साल अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। ऐसे में इस बार यह 8 दिसंबर को शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी। माता अन्नपूर्णा को माता पार्वती का ही स्वरूप माना जाता है अत: इस दिन माता पार्वती की पूजा-अराधना की जाती हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार जो भी व्यक्ति इस दिन पूर्ण श्रृद्धा, विश्वास व सच्ची निष्ठा और भक्ति से माता पार्वती की पूजा-अराधना करता है, उनके जीवन में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती। मां अन्नपूर्णा की कृपा पाने के लिए इस दिन कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक माना जाता है। जो इस प्रकार हैं...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.