script

नेपाल ने भारत से रिश्ता तोड़ चीन से मिलाया हाथ!

Published: Oct 29, 2015 12:31:00 am

Submitted by:

Jyoti Kumar

नेपाल ने ईंधन की आपूर्ति के लिए चीन के साथ बुधवार को एक समझौता करके इस मामले में भारतीय तेल निगम (आईओसी) के लगभग 40 वर्ष पुराने एकाधिकार को खत्म दिया। 

नेपाल ने ईंधन की आपूर्ति के लिए चीन के साथ बुधवार को एक समझौता करके इस मामले में भारतीय तेल निगम (आईओसी) के लगभग 40 वर्ष पुराने एकाधिकार को खत्म दिया। 

काठमांडू पोस्ट ने चीन में नेपाल के राजदूत महेश मास्की के हवाले से कहा, ‘अब चीन से ईंधन आयात का रास्ता खुल गया है। इसके लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए गए हैं।Ó 

पिछले एक माह के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर जारी विरोध-प्रदर्शनों के कारण भारत की ओर से ईंधन की आपूर्ति बाधित होने के बाद नेपाल के अनुरोध पर चीन ने ईंधन का निर्यात करने पर सहमति जताई थी। 

china policy

इस सप्ताह की शुरूआत में चीन ने एक हजार टन ईंधन की आपूर्ति की रजामंदी दी थी। नेपाल और चीन के सरकारी प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। 

nepal

इस समझौते से ईंधन आपूर्ति के मामले में आईओसी का लगभग चार दशक पुराना एकाधिकार खत्म हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो