भोपालPublished: Dec 02, 2022 04:20:20 pm
दीपेश तिवारी
- मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 5 दिसंबर दिन सोमवार को है।
हिंदू कैलेंडर के नवें मास मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 5 दिसंबर दिन सोमवार को है। सोमवार को होने के चलते यह प्रदोष सोम प्रदोष कहलाएगा। सोमवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने से इसका महत्व (Importance) और बढ़ गया है। माना जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से चन्द्रमा अपना शुभ फल देता है। वहीं मान्यता के अनुसार सोम प्रदोष व्रत के दिन शिव की आराधना से जातक की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। वहीं इस माह प्रदोष व्रत के दिन तीन शुभ योग (good yoga) का अद्भुत योग बन रहा है।