नई दिल्लीPublished: Apr 17, 2022 05:13:41 pm
Tanya Paliwal
Peridot Gemstone: पन्ना रत्न कीमती होने के कारण इसे धारण करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में पन्ना रत्न का उपरत्न पेरिडॉट, जिसे मनी स्टोन भी कहा जाता है, को धारण करना भी उतना ही लाभदायक माना गया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी नवरत्नों में से पन्ना रत्न को बुध ग्रह से संबंधित बताया गया है। पन्ना रत्न को धारण करने से ना केवल बुद्धि बेहतर होती है, बल्कि शिक्षा, व्यापार तथा नौकरी के क्षेत्र में भी सफलता मिलती है। लेकिन पन्ना रत्न कीमती होने के कारण इसे धारण करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में पन्ना रत्न का उपरत्न पेरिडॉट, जिसे मनी स्टोन भी कहा जाता है, को धारण करना भी उतना ही लाभदायक माना गया है। तो आइए जानते हैं किन राशि वालों को पेरिडॉट रत्न पहनने से फायदे होते हैं...