आराम से खाना खाने वाले
माना जाता है कि जो लोग धीरे-धीरे आराम से खाना खाते हैं उन्हें अपने जीवन में बहुत कम गलतियां करने की आदत होती है और ये लोग चीजों को लेकर काफी सेलेक्टिव भी होते हैं। धीरे खाना खाने वाले लोग अपने जीवन में दोस्त बहुत कम बनाते हैं लेकिन इनके जितने भी दोस्त होते हैं वे उनके साथ अपने रिश्ते को बड़ी ईमानदारी से निभाते हैं। वहीं ऐसे लोगों को अपने काम में किसी की दखलअंदाजी गवारा नहीं होती।
नए-नए खाने के शौकीन लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जो लोग खाने के शौकीन होते हैं और नए-नए व्यंजन की तलाश में रहते हैं, ऐसे लोग काफी खुशमिजाज होते हैं। ये अपनी मौजूदगी से हर महफिल में जान डाल देते हैं। वहीं इन लोगों का स्वभाव बड़ा खर्चीला होता है।
जल्दी-जल्दी खाना खाने वाले लोग
जो लोग काफी जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं उन लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन लोगों के लिए समय का बड़ा महत्व होता है और ये काफी एक्टिव होते हैं। ऐसे लोग किसी काम को करने के लिए ज्यादा समय नहीं लेते हैं तथा इनका निजी जीवन भी खुशहाल होता है।
मीठे के शौकीन लोग
ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि जिन लोगों को मीठा बेहद पसंद होता है वे लोग स्वभाव से बड़े शांत तथा दयालु प्रवृत्ति के होते हैं। ये लोग स्वयं भी खुश रहना जानते हैं तथा अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखते हैं। मीठे के शौकीन लोग जीवन में अपने दम पर ही सफलता हासिल करते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)