scriptस्वप्न शास्त्र: अकारण नहीं सपने में पितरों का दिखाई देना, जानें किस बात का है ये इशारा | Auspicious and inauspicious signs of seeing ancestors in dreams | Patrika News

स्वप्न शास्त्र: अकारण नहीं सपने में पितरों का दिखाई देना, जानें किस बात का है ये इशारा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2022 03:37:02 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Dream Interpretation Ancestors: स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपना कोई न कोई संकेत देता है। वहीं सपने में पितरों का दिखाई देना भी एक इशारा माना जाता है। आइए जानते हैं पितरों से जुड़े सपने…

swapna shastra, sapne me pitro ko dekhna, dream interpretation ancestors, sapne me purvaj ko khana khilana, seeing ancestors in dream meaning, shubh ashubh sapne, latest religious news,

स्वप्न शास्त्र: अकारण नहीं सपने में पितरों का दिखाई देना, जानें किस बात का है ये इशारा

सपनों में हम अपने साथ होने वाली घटनाओं, अपने आसपास की चीजों, दोस्तों, रिस्तेदारों और खुद को भी देखते हैं। वहीं कई बार आपको अपने मृतक परिजनों के भी सपने आ जाते हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में पितरों का दिखाई देना बेवजह नहीं है। इसके पीछे भी कोई न कोई संकेत छिपा होता है। तो आइए जानते हैं सपने में पितरों का नजर आना किस बात का संकेत है…

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में पूर्वज को अपने सिरहाने खड़े देखता है तो यह सपना बताता है कि आपके ऊपर आने वाली कोई समस्या टल जाएगी। वहीं यदि कोई व्यक्ति ऐसा सपना जिसमें वह अपने पितरों को अपनी तरफ बढ़ाते हुए देखता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके पूर्वज आपकी परेशानियों से दुखी हैं और उन्हें कम करना चाहते हैं।

स्वप्न शास्त्र में सपने में पितरों का आपके पैर के पास खड़ा होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ऐसा सपना जीवन में किसी संकट के आने या समस्याओं के बढ़ने की तरफ इशारा करता है।

सपने में अपने पूर्वजों को यदि आप खाना खिला रहे हैं तो यह एक शुभ सपना माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने का संकेत देता है।


अगर आपको सपने में चंद पलों के लिए पितृ दिखाई देकर एकदम से गायब हो जाते हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में अचानक कोई मुसीबत आ सकती है इसलिए सतर्क रहें।

स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि घर के पश्चिम कोने में खड़े हुए पितृ सपने में नजर आएं तो यह घरवालों पर पैसों से जुड़ी समस्या के आने का संकेत हो सकता है। इसके अलावा अगर सपने में पितर आपसे कुछ मांग रहे हैं, तो इस सपने के दिखाई देने के बाद पितरों की शांति के लिए किसी भूखे या जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन करा दें।

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मदिवस है जन्माष्टमी, इस व्रत में इन कामों करने की है मनाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो