scriptआखिर क्यों ज्येष्ठ मास का हर मंगलवार बड़ा मंगल कहलाता है, जानिए इसका इतिहास और महत्व | Bada Mangal 2022: Know Budhwa Mangal History and Significance | Patrika News

आखिर क्यों ज्येष्ठ मास का हर मंगलवार बड़ा मंगल कहलाता है, जानिए इसका इतिहास और महत्व

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2022 10:37:28 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

Bada Mangal 2022: यूं तो हर मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान को समर्पित माना गया है। लेकिन ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार क्यों बड़े मंगल कहलाते हैं…

BADA MANGAL 2022, Jestha Bada Mangal, bada mangal 2022 date, bada mangal significance, lord hanuman puja, 17 may bada mangal, first bada mangal, history of bada mangal, bada mangal importance, ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 2022, बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं, budhwa mangal 2022, hanuman puja mahatva, bada mangal kitne hai 2022, क्यों मनाया जाता है बड़ा मंगल,

आखिर क्यों ज्येष्ठ मास का हर मंगल बड़ा मंगल कहलाता है, जानिए इसका इतिहास और महत्व

Jestha Bada Mangal 2022: शास्त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा और विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-पाठ एवं मंत्र जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। लेकिन ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। वहीं इस महीने में आने वाले सभी मंगलवार भक्तों के लिए भी बहुत खास माने गए हैं। तो आइए जानते हैं क्यों ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। क्या है इसका इतिहास और महत्व…

 

क्यों मनाया जाता है बड़ा मंगल
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, प्रभु श्री राम पहली बार हनुमान जी से ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही मिले थे, इसलिए इसे बड़ा मंगलवार के नाम से जाना जाता है। भक्तजन इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जानते हैं।

इस साल ज्येष्ठ माह की शुरुआत 17 मई 2022 से होकर यह 14 जून 2022 तक समाप्त होगा। इस साल ज्येष्ठ महीने की खास बात यह है कि इसका प्रारंभ और समापन दोनों मंगलवार के दिन होगा। वहीं भक्तों को बजरंगबली की आराधना के लिए 5 बड़े मंगल मिलेंगे। विद्वानों के अनुसार इस वर्ष 17 मई, 24 मई, 31 मई, 7 जून और 14 जून को बड़े मंगल पड़ रहे हैं।

बड़ा मंगल मनाने के पीछे का इतिहास-
मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगलवार के पर्व को हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग मनाते हैं। कहते हैं कि बड़े मंगल का प्रारंभ 400 वर्ष पूर्व अवध के नवाब द्वारा किया गया था। इसके पीछे की कहानी यह है कि एक बार नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र बहुत बीमार पड़ गए। तब उनकी बेगम ने अपने पुत्र का इलाज कई जगह करवाया परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। इसके पश्चात लोगों ने बेगम को अपने पुत्र की कुशलता के लिए लखनऊ के अलीगंज में स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर में जाने और वहां मन्नत मांगने की सलाह दी। नवाब ने वैसा ही किया और उसके मन्नत के फलस्वरूप नवाब मोहम्मद अली शाह का बेटा भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया। इसके बाद फिर नवाब और उनकी बेगम ने मिलकर उस हनुमान मंदिर की पूरी मरम्मत करवाई। मरम्मत कार्य के पूर्ण होने के बाद ज्येष्ठ महीने की तपती गर्मी में हर मंगलवार को शहर वासियों को पानी और गुड़ का वितरण करवाया गया। इसके बाद से ही वहां बड़ा मंगल मनाया जाने लगा।

 

बड़े मंगल का महत्व-
बड़े मंगल या बुढ़वा मंगल को सभी भक्तों के लिए हनुमान जी की पूजा अर्चना और व्रत आदि का बड़ा महत्व बताया गया है। साथ ही ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगलवार को कई मंदिरों में भंडारे भी करवाए जाते हैं। मान्यता है कि इस माह के मंगलवारों को जो भक्त बजरंगबली की पूजा और व्रत करता है, उसके जीवन की नकारात्मक दूर होने के साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इसके अलावा शास्त्रों के अनुसार इस दिन सुंदरकांड पाठ और बजरंग वाण करना बड़ा फलदायी माना गया है।

यह भी पढ़ें

Financial Horoscope 11 May 2022: इन राशि वालों को मिलेगा अचानक धन लाभ, विरोधियों पर पड़ेंगे भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो