1. सूर्य ग्रह
सूर्य ग्रह को तेज, मान सम्मान, सफलता और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है उन्हें अपनी डाइट में गुड़, गेहूं से बनी चीजें और आम को शामिल करना।
2. चन्द्रमा ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में चंद्र ग्रह को अनुकूल रखने के लिए जातकों को दुग्ध उत्पाद, मिठाइयां, चीनी, गन्ना, आइसक्रीम जैसी चीजें खानी चाहिएं।
3. मंगल ग्रह
कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति डगमगाने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में मुश्किलें आने के साथ ही भूमि और संपत्ति से जुड़े विवाद सामने आ सकते हैं। ऐसे में अनार, गुड़, शहद, दलिया आदि खाना लाभकारी हो सकता है।
4. बुध ग्रह
बुध ग्रह को आर्थिक स्थिति, बुद्धि, वाणी, व्यापार, साफ सफाई का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध ग्रह के कमजोर होने से कमजोर वाक् क्षमता और पैसों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसके लिए हरी सब्जियां, मूंग दाल, मटर, जौ आदि का सेवन फायदेमंद बताया गया है।
5. बृहस्पति ग्रह
बृहस्पति यानी गुरु ग्रह को सभी ग्रहों में सबसे अधिक शुभता देने वाला ग्रह माना गया है। गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत करके आप हर कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं और नगराम ऐसे में आपको अपनी डाइट में पीले खाद्य पदार्थ जैसे बेसन, चना दाल, केला, हल्दी और सेंधा नमक शामिल करना चाहिए।
6. शुक्र ग्रह
सौंदर्य, ऐश्वर्य और खुशहाली के प्रतीक शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर दांपत्य जीवन और भौतिक सुख में खलल पड़ सकता है। इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की स्थिति संतुलित मजबूत करने के लिए मूली, मिश्री, दही और त्रिफला खाएं।
7. शनि ग्रह
शनि को अनुकूल बनाए रखने के लिए आपको खाने में मूंगफली का तेल, काला नमक, काली मिर्च, अचार, उड़द दाल को शामिल करना चाहिए। इससे आपका तन और मन दोनों फायदे में रहेंगे।
8. राहु-केतु ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल, उड़द दाल और सरसों को डाइट में शामिल करके आप राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं।