धर्म

शुरू हो चुका है भादो, इन नियमों का करें पालन, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

Bhadrapada 2019 : भादो का महीना चातुर्मास के अंतर्गत आने के कारण कुछ नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है।

भोपालAug 16, 2019 / 12:07 pm

Devendra Kashyap

शुरू हो चुका है भादो, इन नियमों का करें पालन, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

हिन्दू पंचाग के अनुसार, भादो छठा महीना है। 16 अगस्त ( शुक्रवार ) से भादो की शुरुआत हो गई है। चातुर्मास का दूसरा महीना भादो है। इस महीना को भाद्र ( Bhadra ) या भादो ( Bhado ) के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- Bhadrapada 2019 : भादो में भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन

आकाश में पूर्वा या उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र का योग बनने के कारण ही इस महीना को भाद्रपद ( Bhadrapada ) कहा जाता है। यह योग भादो पूर्णिमा के दिन बनता है। भादो का महीना चातुर्मास के अंतर्गत आने के कारण कुछ नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है। आइये जानते हैं कि भादो महीने में किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए….
भाद्रपद ( Bhadrapada 2019 ) में क्या खाएं…

भादो ( Bhado ) में इनका करें त्याग

Home / Astrology and Spirituality / Religion News / शुरू हो चुका है भादो, इन नियमों का करें पालन, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.