-चैत्र अमावस्या के दिन गाय के घी का दीपक जरूरी जलाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इसमें आपको लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करना है। दीपक में थोड़ा सा केसर भी डाल दें। फिर इस दीपक को घर के ईशान कोण में रख दें। कहते हैं इस उपाय को करने के महालक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।
-अमावस्या पर भूखे, ज़रूरतमंद या गरीब लोगों को भोजन जरूर कराएं। साथ ही पशु पक्षी को भी भोजन कराएं। अगर संभव हो तो किसी तालाब में जाकर मछलियों को भी आटे की गोलियां डालें। इस उपाय को करने से पितृ तो प्रसन्न होंगे ही साथ ही आपको हर परेशानी से छुटकारा भी मिल जाएगा।
-अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो चैत्र अमावस्या के दिन चींटियों को आटे में चीनी मिलाकर खिलायें। ऐसा करने से आपके भाग्य में वृद्धि होने लगेगी। जिससे आपके सारे काम बनने लगेंगे।
-चैत्र अमावस्या के दिन अपने घर की छत पर दीपक जला कर रखें। कहते हैं इस उपाय से माता लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होती।
-नौकरी, बिजनेस में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं या फिर कुंडली में पितृ दोष है तो अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं।
-पितरों को प्रसन्न करने के लिए चैत्र अमावस्या के दिन गाय के गोबर के उपले में शुद्ध घी और गुड़ रखकर धूप दें। साथ ही पितरों के पसंद का शुद्ध खाना बनाएं और उसे अपने पितरों को अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।शुक्रवार के दिन इन विशेष उपायों को करने से शुक्र ग्रह होगा मजबूत, बरसेगा पैसा ही पैसा