धर्म

शनिवार के दिन करें ये उपाय, बन जायेंगे सारे अटके काम

शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की जाती है ताकि शनिदेव की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे।

भोपालFeb 22, 2020 / 12:32 pm

Devendra Kashyap

शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है। यही कारण है कि इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की जाती है ताकि शनिदेव की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे। आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। माना जाता है कि इन उपायों को शनिवार के दिन करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।

आइये जानते हैं कि शनिवार के दिन कौन सा काम करना चाहिए…


शनिवार के दिन सुबह में स्नान-ध्यान करने के पश्चात काले कपड़े को धारण करें। इसके बाद किसी भी शनि मंदिर में जाकर सरसों तेल का दीपक जलाएं। साथ ही शनिदेव को सरसों तेल अर्पित करें।

शनिवार के दिन अगर कोई भी काला जानवर दिखे तो उसे कुछ ना कुछ खाने को जरूर दें। ऐसा करने से आपको लाभ जरूर मिलेगा।


शनिवार के दिन किसी गरीब को तेल, भोजन और पानी दान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और सभी तरह के शनि दोष दूर हो जाते हैं।

शनिवार के दिन चींटी, कौवा या कीड़े-मकोड़े को शक्कर या गुड़ खाने को देना चाहिए। अगर आपको ये सब नहीं मिलते हैं तो किसी पेड़ के जड़ के पास रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।

Home / Astrology and Spirituality / Religion News / शनिवार के दिन करें ये उपाय, बन जायेंगे सारे अटके काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.