तुरमली रत्न के फायदे
1. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है। उन लोगों को तुरमली रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। यह रत्न कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करके जातक के मान-सम्मान, यश और सुख-सौभाग्य में वृद्धि करता है।
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रेड टर्मेलाइन यानी लाल तुरमली रत्न को धारण करने से व्यक्ति को व्यापार, व्यवसाय अथवा नौकरी और कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े कार्यों में सफलता मिलती है।
3. रेड टर्मेलाइन यानी लाल तुरमली रत्न को धारण करने से विद्यार्थियों की स्मरणशक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जिससे वे अपनी शिक्षा और करियर में बेहतर प्रदर्शन करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
4. अगर आपके कार्यों में बार-बार बाधाएं आ रही हों और व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो तब भी तुरमली रत्न धारण करना शुभ माना जाता है। इससे आपके कार्यों में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं। और जीवन की नकारात्मकता मिट जाती है।
कैसे धारण करें तुरमली रत्न: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन सुबह तुरमली रत्न को धारण करना शुभ माना जाता है। इसके लिए आप ज्योतिषीय सलाह से बुधवार के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में चांदी की अंगूठी में जड़े हुए इस रत्न को धारण करने से पहले शुद्ध कर लें। इसके बाद तुरमली रत्न को अपने दाएं हाथ अनामिका या कनिष्ठा उंगली में धारण कर लें।वास्तु शास्त्र: घर और दफ्तर में इस गाय की मूर्ति को रखना माना जाता है बेहद सौभाग्यशाली, लेकिन जान लें जरूरी नियम