scriptमेघों को बरसाने के लिए रूद्राष्टाध्यायी से अभिषेक | Gwalior: Worship for rain by keral maharaj | Patrika News

मेघों को बरसाने के लिए रूद्राष्टाध्यायी से अभिषेक

Published: Jun 23, 2015 02:26:00 pm

Submitted by:

आभा सेन

MP के लगभग सभी हिस्सों मेें बारिश का दौर शुरू हो चुका है, ग्वालियर में बरसात के लिए शहरवासी तरस रहे हैं।

Maharaj

Maharaj

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लगभग सभी हिस्सों मेें बारिश का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन ग्वालियर में बरसात के लिए शहरवासी अभी भी तरस रहे हैं। मेघों को बरसाने के लिए संत समाज ने मंगलवार को भगवान शिव का आव्हान किया। इसके लिए संत समाज ने लक्ष्मीबाई स्थित गंगादास की बड़ी शाला में सुबह एकत्र होकर रूद्राष्टाध्यायी का पाठ करते हुए भगवान शिव का अभिषेक किया।

पुरूषोत्तम मास में हजार गुना फल देने वाला रूद्राष्टाध्यायी का पाठ करने से पूर्व संत समाज ने शिव का जल, दुग्ध, घृत, दही, मधु से स्नान कराया। इसके बाद पंचामृत से स्नान कराकर रूद्राष्टाध्यायी का तीन घंटे पाठ किया। पं.लक्ष्मणदास शास्त्री और संत रामसेवकदास महाराज के आचार्यत्व में केरला से आए संत जयानंद सरस्वती, संत श्रीदास, संत भोमानंद सरस्वती, वृंदावन से आए संत राधाशरण, नागा विमलदास, रामदास पुजारी सहित काफी संख्या में संत समाज मौजूद था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो