scriptसूर्य को जल चढ़ाते समय बोल दें ये मंत्र, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी | how to worship of lord surya on sunday | Patrika News

सूर्य को जल चढ़ाते समय बोल दें ये मंत्र, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

locationभोपालPublished: Jun 29, 2019 04:29:59 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

how to worship sun : हिन्दू धर्म ( Hindu ) में पांच ईष्ट देव बताए गए है, उनमे से एक सूर्य देव ( Lord Surya ) भी हैं। कहा जाता है कि ईष्ट देव की पूजा ( worship of lord surya ) विघि के अनुसार करने फल की प्राप्ति होती है।

worship of lord surya

सूर्य को जल चढ़ाते समय बोल दें ये मंत्र, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

रविवार ( Sunday ) का दिन सूर्य देव ( Surya Dev ) का दिन माना जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है और अर्घ्य दी जाती है। हिन्दू धर्म ( Hindu ) में पांच ईष्ट देव बताए गए है, उनमे से एक सूर्य देव भी हैं। कहा जाता है कि ईष्ट देव की पूजा विघि के अनुसार करने फल की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि ईष्ट देव की पूजा हर दिन करने पर घर में शांति बनी रहती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से सूर्य देव की पूजा ( how to worship Sun ) करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- रोजाना करें ये चार कार्य, सफलता चूमेगी आपके कदम

सूर्य देव से जुड़े मंत्र

ऊँ सूर्याय नम:

ऊँ आदित्याय नम:

ऊँ भास्कराय नम:

ये भी पढ़ें- … तो इस वजह से शुभ अवसर पर नेग मांगते हैं किन्नर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो