बृहस्पति गोचर 2022: वृषभ राशि
इस राशि वालों को गुरु के गोचर से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। जो जातक खुद का व्यापार कर रहे हैं उनके लिए ये समय काफी लाभकारी साबित हो सकता है। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अप्रैल महीने में बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहा है। ये अवधि सट्टा बाज़ार से जुड़े जातकों के लिए विशेष तौर पर लाभप्रद साबित हो सकती है। इस दौरान आप किसी छिपे हुए स्रोत से भी धन कमा सकते हैं।बृहस्पति गोचर 2022: मिथुन राशि
बृहस्पति आपके दसवें भाव यानी कर्म भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।आप अपने कर्म क्षेत्र में अपना अलग प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेंगे। आप समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आ सकते हैं। जिसका फायदा आपको करियर लाइफ में देखने को मिल सकता है। वे जातक जो कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए भी ये समय काफी अनुकूल साबित होने वाला है। कार्यस्थल पर किसी प्रकार का सम्मान पा सकते हैं। जो लोग फ्रेशर हैं उन्हें भी इस दौरान अच्छी नौकरी प्राप्त होती नजर आ रही है।