सावन से पहले सोशल मीडिया पर छा गया यह कांवड़ गीत
shravani 2019 : 17 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है लेकिन उससे पहले ही शिव भक्तों के लिए सोशल मीडिया पर कई कांवड़ गीत वायरल होने लगे हैं।

सावन ( shravani 2019 ) शुरू होने में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले ही शिव ( Lord Shiva ) भक्तों के लिए सोशल मीडिया पर कई कांवड़ गीत ( Kanwar ) वायरल होने लगे हैं। लोग सुन भी रहे हैं। दरअसल, सावन को देखते हुए शिव भक्तों के लिए हर साल नए-नए गाने म्यूजिक कंपनियां रिलीज करती हैं। इस बार भी सावन से पहले ही शिव भक्तों के लिए कई गाने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है।

भोजपुरी ( bhojpuri song ) सिनेमा के सुपरस्टार ( Bhojpuri Star ) खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने का बोल है 'चलअ ना रेलगाड़िया से'। दो दिन के अंदर इस गाने को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 4 जुलाई को रिलीज किया गया था। इस गाने में खेसारी लाल यादव पूरी तरह शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
इस गाने को आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है, संगीत आशीष वर्मा ने दिया है जबकि इस गाने को अपनी आवाज खेसारी लाल यादव ने दी है।
बता दें कि सावन 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। 22 जुलाई को पहली सोमवारी है। 15 अगस्त सावन का अंतिम दिन है। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त देवों के देव महादेव की पूजा करते हैं और कांवड़ से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Religion News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi