scriptहर मनोकामना पूर्ण करेंगे भोलेनाथ, महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज | Offer these things on Shivling according to zodiac on Mahashivaratri | Patrika News

हर मनोकामना पूर्ण करेंगे भोलेनाथ, महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज

locationभोपालPublished: Feb 11, 2020 04:08:37 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज

shiva_zodiac.jpg
भगवान शिव का पर्व महाशिवरात्रि 21 फरवरी को मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस दिन अपने आपको शिव के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित कर देने से शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। महाशिवरात्रि के दिन राशि के अनुसार खास उपाय करने से ग्रह दोष दूर हो जाते हैं और कार्यों में आ रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

आइये जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार महादेव की कैसे करें पूजा

मेष राशि: मेष राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध व दही चढ़ाएं।

वृषभ राशि: इस राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर खोए की मिठाई चढ़ाएं और भोलेनाथ की आरती करें।
मिथुन राशि: इस राशि के जातक स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें और शिवलिंग पर लाल गुलाल, अक्षत, चंदन, ईत्र आदि अर्पित करें।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक शिवलिंग का चंदन और अष्टगंध से अभिषेक करना चाहिए। बेर और आटे से बनी रोटी से भोग लगान चाहिए।
सिंह राशि: इस राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर फलों का रस और पानी मिलाकर चढ़ाना चाहिए।

कन्या राशि: इस राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े का फूल चढ़ाएं। शुभ फल प्राप्‍ति के लिए शिवलिंग की आधी परिक्रमा करें।
तुला राशि: इस राशि के जातक जल में फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। भगवान शिव को गुलाब, चावल, चंदन, बिल्व पत्र और मोगरा भी चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को महादेव को शुद्ध जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद शिवलिंग में शहद और घी लगाएं और फिर जल से स्नान करा के पूजा करें।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का श्रृंगार करना चाहिये और फिर उस पर पके चावल लगा कर सूखे मेवे से भोग लगाना चाहिए।

मकर राशि: इस राशि के जातकों को शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाना चाहिए, इसके बाद ही पूजा करना चाहिए।
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सफेद और काला तिल मिलाकर चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा जल में तिल डालकर शिवलिंग का स्‍नान भी करवाएं।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को रात्रि में पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा करनी चाहिए। इसके अलावे शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और भगवान शिव की पूजा कर, उसे दान कर दें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो