वर्ष 2019 में शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित रहेंगी ये तीन राशीयां, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव
वर्ष 2019 में शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित रहेंगी ये तीन राशीयां, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्यायप्रिय देवता कहा जाता है और उनकी अहम भूमिका भी है। ज्योतिष फल कथन में शनि की स्थिति व दृष्टि बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है। वैसे तो हर ग्रह की महादशा हर राशि में अपने समयानुसार चलती हैं। लेकिन शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या के नाम से लोगों के मन में एक अलग ही डर होता है। हर व्यक्ति को लगता है की शनि की दशा में सिर्फ व्यक्ति को नुकसान या कष्ट ही मिलता है। लेकिन पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं की ऐसा बिलकुल नहीं है, यह बात बिलकुल जरुरी नहीं है की शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैय्या में व्यक्ति को सिर्फ कष्ट ही मिले। दसअसल, पंडित जी बताते हैं की शनिदेव जिस व्यक्ति के कर्म बुरे होते हैं उसे बहुत कष्ट देते हैं वहीं अगर व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो शनिदेव उसे आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा देते हैंं। तो आइए जानते हैं साल 2019 में शनि की साढ़ेसाती किन राशियों पर रहेगी...

शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि एक राशि में ढ़ाई साल तक रहते हैं। ज्योतिष अनुसार शनि के शुभ होने पर व्यक्ति सुखी और अशुभ होने पर हमेशा दुखी रहता है। शुभ शनि अपनी साढ़ेसाती व ढैय्या में जातक को लाभ देता है, वहीं अशुभ शनि अपनी साढ़ेसाती व ढैय्या में जातक को बहुत ज्यादा कष्ट प्रदान करता है। इसके साथ ही साल 2019 में वृश्चिक, धनु, एवं मकर राशि वाले जातक वर्ष पर्यन्त शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित रहेंगे। इस राशि के जातक ज्योतिष विशेषज्ञ से अपनी कुंडली में शनि की स्थिति जरुर दिखवा लें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Religion News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi