भोपालPublished: Nov 06, 2022 01:20:28 pm
दीपेश तिवारी
- पूजा-पाठ, हवन, उत्सव या शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों में शंख (Shankh)
सनातन धर्म में तकरीबन हर पूजा,यज्ञ या हवन के दौरान शंख (Shankh) बजाना आज भले एक आम बात बन गई है, इसका कारण यह है कि इसे पूर्व से ही पूजा के नियमों में शामिल किया गया है। ऐसे में कई बार दिमाग में ये प्रश्न उठता ही है कि आखिर शंख (Shankh) को हमारे धार्मिक कार्यों में इतना विशेष क्यों माना जाता है और इसे जरूरी क्यों किया गया है।