scriptShankh and its importance, do you know its secrets | धार्मिक कार्यों में शंख बजाने की परंपरा, जानें इसका कारण और विशेषता | Patrika News

धार्मिक कार्यों में शंख बजाने की परंपरा, जानें इसका कारण और विशेषता

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 01:20:28 pm

- पूजा-पाठ, हवन, उत्सव या शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों में शंख (Shankh)

shankh_and_its_importance.jpg

सनातन धर्म में तकरीबन हर पूजा,यज्ञ या हवन के दौरान शंख (Shankh) बजाना आज भले एक आम बात बन गई है, इसका कारण यह है कि इसे पूर्व से ही पूजा के नियमों में शामिल किया गया है। ऐसे में कई बार दिमाग में ये प्रश्न उठता ही है कि आखिर शंख (Shankh) को हमारे धार्मिक कार्यों में इतना विशेष क्यों माना जाता है और इसे जरूरी क्यों किया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.