scriptधार्मिक कार्यों में शंख बजाने की परंपरा, जानें इसका कारण और विशेषता | Shankh and its importance, do you know its secrets | Patrika News

धार्मिक कार्यों में शंख बजाने की परंपरा, जानें इसका कारण और विशेषता

Published: Nov 06, 2022 01:20:28 pm

– पूजा-पाठ, हवन, उत्सव या शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों में शंख (Shankh)

shankh_and_its_importance.jpg

सनातन धर्म में तकरीबन हर पूजा,यज्ञ या हवन के दौरान शंख (Shankh) बजाना आज भले एक आम बात बन गई है, इसका कारण यह है कि इसे पूर्व से ही पूजा के नियमों में शामिल किया गया है। ऐसे में कई बार दिमाग में ये प्रश्न उठता ही है कि आखिर शंख (Shankh) को हमारे धार्मिक कार्यों में इतना विशेष क्यों माना जाता है और इसे जरूरी क्यों किया गया है।

दरअसल जब भी हमारे घर में पूजा-पाठ, हवन, उत्सव या शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य होते हैं, तो घर में शंख (Shankh) ज़रूर बजाया जाता है। क्या आप इसका कारण जानते हैं? तो चलिए आज हम जानते हैं शंख बजाने की परंपरा और इसका वैज्ञानिक महत्व…

धार्मिक मान्यता
सनातन धर्मों में शंखनाद को अत्यंत पवित्र माना गया है इसीलिए पूजा-पाठ, उत्सव, हवन, विवाह आदि शुभ कार्यों में शंख (Shankh) बजाना शुभ व अनिवार्य माना जाता है। मंदिरों में भी सुबह-शाम आरती के समय शंख बजाया जाता है।

मान्यता ये भी है कि इसकी आवाज से दुष्ट व नकारात्मक शक्तियां चली जाती हैं और वातावरण मे केवल शुद्ध और धनात्मक शक्तियां ही रह जाती हैं।

वैज्ञानिक महत्व
धर्म के जनकारों के अलावा वैज्ञानिक भी मानते हैं कि शंख (Shankh) फूंकने से उसकी ध्वनि जहां तक जाती है, वहां तक के अनेक बीमारियों के कीटाणु ध्वनि-स्पंदन से मूर्छित हो जाते हैं या नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में यदि रोज़ शंख (Shankh) बजाया जाए, तो वातावरण कीटाणुओं से मुक्त हो सकता है।

यहां तक कि बर्लिन विश्‍वविद्यालय ने शंखध्वनि पर अनुसंधान कर यह पाया कि इसकी तरंगें बैक्टीरिया और अन्य रोगाणुओं को नष्ट करने के लिए उत्तम व सस्ती औषधि हैं। इसके अलावा शंख (Shankh) बजाने से फेफड़े मज़बूत होने के साथ ही श्‍वास संबंधी रोगों से बचाव भी होता है।

हिंदुओं में शंख (Shankh) में जल भरकर पूजा स्थान में रखा जाता है और पूजा-पाठ, अनुष्ठान होने के बाद श्रद्धालुओं पर उस जल को छिड़का जाता है। जानकारों के अनुसार इस जल को छिड़कने के पीछे की मान्यता यह है कि इसमें कीटाणुनाशक शक्ति होती है, क्योंकि शंख (Shankh) में जो गंधक, फास्फोरस और कैल्शियम की मात्रा होती है, उसके अंश भी जल में आ जाते हैं, ऐसे में शंख (Shankh) के जल को छिड़कने और पीने से स्वास्थ्य सुधरता है। यही वजह है कि बंगाल में महिलाएं शंख (Shankh) की चूड़ियां तक पहनती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो