scriptVastu Shastra: घर के बाहर कभी न रखें ये चीजें, आर्थिक हानि का बन सकती हैं कारण | vastu shastra: Never keep these things in front of the house, they can cause money loss | Patrika News

Vastu Shastra: घर के बाहर कभी न रखें ये चीजें, आर्थिक हानि का बन सकती हैं कारण

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2022 01:07:30 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Vastu Tips For Money: कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में बरकत के लिए बहुत शुभ माना जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिन्हें घर के बाहर रखने से ये जीवन में दरिद्रता का कारण बन सकती हैं।

vastu tips for home, vastu tips for main door, vastu tips for money, वास्तु शास्त्र, ghar ke bahar kya nahi rakhna chahiye, vastu tips for prosperity and wealth, ghar me barkat kaise laye, main door tips as per vastu,

Vastu Shastra: घर के बाहर कभी न रखें ये चीजें, आर्थिक हानि का बन सकती हैं कारण

Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके आसपास मौजूद हर चीज और उसकी दिशा-स्थान का बड़ा महत्व होता है। जहां सही स्थान पर रखी चीजें आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखती हैं। वहीं कुछ जरूरी बातों का ख्याल न रखने से ये नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि कर सकती हैं। वहीं हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति और बरकत बनी रहे। ऐसे में वास्तु के जानकारों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपको गलती से भी अपने घर के बाहर नहीं रखना चाहिए। वरना ये आपके जीवन में धन हानि और दरिद्रता का कारण बन सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें…

घर के बाहर न रखें ये चीजें

कांटेदार पौधे न रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। ऐसे में ध्यान रखें कि कभी भी अपने घर के मेन गेट के सामने कांटेदार पौधे न लगाएं। अन्यथा घर में नकारात्मक ऊर्जा आती और सुख-समृद्धि पर गलत प्रभाव पड़ता है।

गंदा पानी इकट्ठा न होने दें
घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसलिए वास्तु के मुताबिक घर के सामने या आसपास बिल्कुल भी गंदगी या गंदा पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि घर के सामने गंदगी होने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घरवालों की तरक्की में भी बाधाएं आती हैं।

ऊंची सड़क न हो
वास्तु शास्त्र कहता है कि आपके घर का मुख्य द्वार हमेशा सामने वाली सड़क से ऊंचा ही होना चाहिए। मान्यता है कि यदि आपके घर का मुख्य द्वार या चौखट सामने बनी सड़क से नीची होती है, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है जो घर के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है।

यह भी पढ़ें – October 2022 Festivals: दुर्गा अष्टमी, दशहरा, शरद पूर्णिमा सहित अक्टूबर में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत एवं त्योहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो