अक्सर लोगों का शौक होता है या वे काम के चलते अपने आस-पास या तकिये के नीचे घड़ी को रखना बेहद पसंद करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को सिर के नीचे रख के सोना बिल्कुल भी अच्छा और शुभ नहीं होता है। माना जाता है कि घड़ी को तकिये के नीचे रख के सोने से या आस-पास रख के सोने से मानसिक सेहत के साथ-साथ शरीर के ऊपर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें भी निकलती हैं, जो न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती हैं वहीं दिमाग की सेहत के लिए भी इसे अच्छा नहीं माना जाता है। तकिये के नीचे घड़ी रख के सोने से ये नींद में भी खलल डालने का काम करती है। मान्यता के अनुसार यदि आप तकिये के नीचे घड़ी रख के सोते हैं तो आपको बुरे स्वप्न आने कि संभावना भी बढ़ जाती है और ये विचारधारा को नकारात्मक बना देती है।