भोपालPublished: Nov 20, 2022 08:59:11 pm
दीपेश तिवारी
Vastu Tips: सनातन धर्म के घर से जुड़े कुछ नियम जीवन में चमत्कारी प्रभाव दिखाते हैं। इनका पालन करने से जहां एक ओर घर में तरक्की व खुशहाली देखने को मिलती है, तो वहीं नियमों की पालना न करने पर लोगों के घर में कई तरह की परेशानियों उपस्थित होने लगती हैं। ऐसे में आज आपको भी जानने चाहिए वे कुछ नियम जिनका पालन नहीं करना व्यक्ति को परेशानी में डाल देता है।
Vastu for Money and Happiness : सनातन धर्म में दिए विभिन्न नियमों से सीधे तौर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे धर्म में इस प्रकार गुंथा गया है, कि लोग इससे विमुख न हों। इसके तहत जहां कई नियमों के लिए देवों के नारजगी की बात तक कही गई है। तो वहीं इन्हें मानने पर मिलने वाले आशीर्वादों का भी वर्णन है। ऐसे ही कुछ नियमों के बारे में आज पंडित सुनील शर्मा ने बताया।