scriptदिल्ली विश्वविद्यालयः एंट्रेस एग्जाम में शून्य लाने पर हुआ एडमिशन, 80 से ज्यादा वाले हुए फेल | Admission zero cutoff for scst in PhD maths at DU Delhi University | Patrika News

दिल्ली विश्वविद्यालयः एंट्रेस एग्जाम में शून्य लाने पर हुआ एडमिशन, 80 से ज्यादा वाले हुए फेल

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2018 03:18:47 pm

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक ऐसा कारनामा हुआ जिसके कारण पूरे ट्वीटर पर हाहाकार मच गया।

latest news,Education,delhi university,du,Education News,maths,mathematics,PhD,DU news,du cut-offs,du cut offs 2017,du admissions 2017,du phd cut off,du phd,du phd mathematics,cut off for du phd mathematics,

education, du, delhi university, cut offs, mathematics, maths, phd, latest news, education news, du news, du cut-offs, du cut offs 2017, du admissions 2017, du phd cut off, du phd, du phd mathematics, cut off for du phd mathematics,

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल दिल्ली यूनिवर्सिटी में गत वर्ष एक ऐसा कारनामा हुआ जिसके कारण पूरे ट्वीटर पर हाहाकार मच गया। दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी हर वर्ष Ph.D. कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम लेती है। गत वर्ष भी एग्जाम लिया गया और नियमानुसार विद्यार्थियों को एडमिशन दिया गया। इसके लिए इंटरव्यू 31 जुलाई 2017 से 4 अगस्त, 2017 तक आयोजित किए गए और इसके बाद डीयू ने 223 सफल उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की।
इसी लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इस लिस्ट के अनसार जनरल तथा ओबीसी कैटेगरीज के कट ऑफ क्रमशः 94 तथा 84 फीसदी रहे थे जबकि SC और ST कैटेगरीज के लिए कट ऑफ जीरो रही। चयनित लोगों में एससी / एसटी श्रेणियों में सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले लगभग 32 उम्मीदवार थे। लिस्ट कुछ इस प्रकार थी-
अनारक्षित (जनरल) कैटेगरी – 94 फीसदी
ओबीसी कैटेगरी – 84 फीसदी
एससी / एसटी कैटेगरी – 0 (शून्य) फीसदी

डीयू द्वारा जारी इसी लिस्ट पर कमेंट करते हुए छात्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा “कल्पना कीजिए, एक व्यक्ति जो एकल अंक स्कोर नहीं कर सकता वह प्रोफेसर हो सकता है।” एक उम्मीदवार ने लिस्ट का फोटो लेकर ट्वीटर पर शेयर कर दिया और उसके बाद कमेंट पर कमेंट आते चले गए।
https://twitter.com/sharmapacific/status/892574723481247744?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/DelhiUniversity?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो