scriptAIIMS MBBS Result 2019 घोषित, 20 जून से होगी counselling | AIIMS Result 2019 : Admission to MBBS courses uploaded on website | Patrika News

AIIMS MBBS Result 2019 घोषित, 20 जून से होगी counselling

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2019 09:24:07 am

AIIMS MBBS Result 2019

AIIMS MBBS Results 2019

AIIMS MBBS Results 2019

AIIMS MBBS Result 2019 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS MBBS Result 2019) (AIIMS), नई दिल्ली ने बुधवार को AIIMS MBBS 2019 result जारी कर दिया। राष्ट्रीय स्तर की एम्स 2019 प्रवेश परीक्षा (AIIMS 2019 Entrance examination) का आयोजन 25 और 26 मई को दो पारियों में किया गया था। करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। MBBS courses में एडमिशन के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

सफल स्टूडेंट्स को नई दिल्ली, जोधपुर, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर सहित 15 एम्स की 1207 सीट्स पर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। गौरतलब है कि AIIMS और JIPMER अपने एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए अलग से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं। इनको छोडक़र सभी मेडिकल संस्थानों के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन NEET के आधार पर होता है।

काउंसेलिंग 20 जून, 2019 से शुरू होगी। इसकों लेकर वेबसाइट पर जल्द ही डिटेल्स अपलोड कर दी जाएंगी। सभी स्टूडेंट्स को 20 जून को Seat Allocation/ Online Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। परीक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को entrance exam में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। ओबीसी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्टूडेंट्स को क्रमश: 45 और 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

AIIMS MBBS Results 2019 : ऐसे करें चेक
-AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर AIIMS Result 2019 लिंक पर क्लिक करें

-लिंक खुलने पर मांगी गई जानकारियां एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा sectional score और AIIMS Result 2019

-AIIMS MBBS 2019 Result को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो