scriptपंचायत सचित लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक | APPSC panchayat secretary result 2019 : Steps to download result | Patrika News

पंचायत सचित लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2019 05:34:06 pm

APPSC panchayat secretary result 2019 : आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC panchayat secretary result 2019) (APPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंचायत सचिव ग्रेड 4 (Panchayat Secretary Grade IV) पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

APPSC panchayat secretary result 2019

APPSC panchayat secretary result 2019

appsc panchayat secretary result 2019 : आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC panchayat secretary result 2019) (APPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंचायत सचिव ग्रेड 4 (Panchayat Secretary Grade IV) पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा 21 अप्रेल को आयोजित हुई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें 26 अगस्त, 2019 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा (Mains exam) में शामिल होना होगा। कट ऑफ (Cut-off) सभी 13 जिलों की जारी की गई है और जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में होगा, वे ही एपीपीएससी पंचायत सचित मेंस 2019 (APPSC Panchayat Secretary Mains 2019) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक जिले की कट ऑफ अलग है। इसके अलावा, कुल 2049 उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening test) से APPSC द्वारा खारिज कर दिया गया है और उनके परिणाम को रोक दिया गया है।

APPSC Panchayat Secretary Grade IV result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘APPSC screening test result’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

APPSC Panchayat Secretary Grade IV result 2019 : कट ऑफ

Srikakulam – 53.06
Vizianagaram – 51.36
Visakhapatnam – 52.72
EastGodavari – 55.44
West Godavari – 59.52
Krishna – 60.54
Guntur – 59.18
Prakasam – 51.02
PS Nellore – 54.08
Chittor – 49.66
YSR Kadapa – 56.12
Ananthapuramu – 60.20
Kurnool – 58.16

परीक्षा कुल 150 अंकों की थी। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी थी और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो