scriptAssam HSLC 10th results 2018 जारी, यहां से चेक करें अपना परिणाम | Assam HSLC 10th results 2018 check on resultsassam.nic.in | Patrika News

Assam HSLC 10th results 2018 जारी, यहां से चेक करें अपना परिणाम

Published: May 25, 2018 11:00:25 am

Submitted by:

Anil Kumar

Assam HSLC 10th results 2018 बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं

Assam HSLC 10th results 2018

Assam HSLC 10th results 2018 जारी, यहां से चेक करें अपना परिणाम

Assam HSLC 10th results 2018 जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाकर Assam HSLC 10th results चेक कर सकते हैं। इसके अलावा असम बोर्ड 10वीं के परिणाम sebaonline.org वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। अपना परिणाम चेक करने के बाद विद्यार्थी अपने अपने स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

 


3 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
असाम 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2018 में 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। ये परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इसके अलावा अब असम बोर्ड 12वीं के परिणाम 31 मई को सुबह 11 बजे जारी करेगा। इस वर्ष असम बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा में नकल रोकने के लिए कठोर कदम उठाए थे जिनमें कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।

 


ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
– sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं

– High School Leaving Certificate Examination (HSLC & AHM) Results, 2018, Assam लिंक पर क्लिक करें

– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जिसका प्रिंट आउट ले लेवें।


इतने स्टूडेंट्स हुए पास
Assam HSLC 10th Exam 2018 में परीक्षा देने के लिए 3,37,570 स्टूडेंट्स बैठै थे जिनमें से 1,89,191 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से कुलमिलाकर 56.04% विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा रहा है। इनमें से 59 प्रतिशत लड़के और 53.23 प्रतिशत लड़किया हैं। इस बार परीक्षा देने वाले कुल 9343 में से 4604 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 25 की डिस्टिंक्शन आई है। स्टूडेंट्स की कॉपियों की री-चेकिंग के लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है जिसके लिए आवेदन 15 दिन के भीतर किया जा सकता है।

 


ये रहे आॅवरआॅल टॉपर
1. रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ टॉप किया
2. टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर अबिनाश कालिता और प्रीतपाल बेजबरुहा रहे। दोनों ने 592-592 मार्क्स प्राप्त किए हैं।
3. सुल्ताना अयिशाह सिद्दिकी, जिन्ती देवी और अर्बी चालिहा 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो