शिक्षा

Bihar Board BSEB 10th Results 2020: आज आ सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक BSEB ने कॉपी चेकिंग का काम खत्म करने के बाद रिजल्ट तैयार कर लिया है और आज यानी बुधवार को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

जयपुरMay 20, 2020 / 10:09 am

Jitendra Rangey

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक BSEB ने कॉपी चेकिंग का काम खत्म करने के बाद रिजल्ट तैयार कर लिया है और आज यानी बुधवार को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
इंटरनेट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. इंटरनेट पर BSEB की वेबसाइट खोलें

2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सबमिट करें
4. अब मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें

5. सबमिट करते ही रिजल्ट आपको मिल जाएगा

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम

> Biharboardonline.bihar.gov.in

> Biharboard.online
> onlinebseb.in

> Bsebresult.online
कोरोना से हुई देरी

BSEB के 10वीं के रिजल्ट में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन से देरी हुई। अगर लॉकडाउन न हुआ होता तो मार्च में ही रिजल्ट की घोषणा हो गई होती। जानकारी के मुताबिक कॉपियां चेक हो चुकी हैं। BSEB ने टॉपर्स के वेरिफिकेशन की तैयारी पूरी कर ली है और इनके इंटरव्यू की प्रक्रिया भी खत्म हो चुकी है।
बोर्ड पहले ही इस बात की जानकारी दे चुका है कि मूल्यांकन होने के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अब मूल्यांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, ऐसे में रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। हालांकि, बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि आज के दिन रिजल्ट जारी होगा।
बता दें कि 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

Home / Education News / Bihar Board BSEB 10th Results 2020: आज आ सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.