रिजल्‍ट्स

Board Exam Result: इस बार लेट हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट!

आम लोकसभा चुनाव 2019 के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सत्र 2019 में 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में विलंब होने की संभावना जताई जा रही है।

जयपुरMar 18, 2019 / 12:58 pm

सुनील शर्मा

RBSE,Rajasthan board,Rajasthan Board of Secondary Education,Rajasthan Board of Secondary Education Ajmer,rbse 12th exam 2019,RBSE 12th Exam Date 2019,Rajasthan Board 12th Time Table 2019,RBSE 10th Exam Date 2019,RBSE 10th Exam 2019, Education,exam,RBSE,Rajasthan board,board exam result,education news in hindi,rbse board exam,Rajasthan-Board news,Rajasthan-Board News in Hindi,Rajasthan-Board samachar,Rajasthan-Board hindi samachar,latest Rajasthan-Board news,Breaking News on Rajasthan-Board,Rajas

आम लोकसभा चुनाव 2019 के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सत्र 2019 में 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में विलंब होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार शिक्षा विभाग के ज्यादातर शिक्षक लगभग एक से डेढ़ महीने तक चुनावी कार्यों में व्यस्त रहेंगे। इसमें तीन ट्रेनिंग के साथ चुनाव संपन्न कराने में समय लगना निश्चित है। इससे बोर्ड कक्षाओं के मूल्यांकन में देरी होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

पिछले वर्ष सत्र 2018 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 9 मई को जारी किए गए थे। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी इस बार भी मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा कर इसी तिथि के नजदीक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर तैयारियों में लग गए हैं। वहीं जानकारों के मुताबिक शिक्षा विभाग के 70 फीसदी से अधिक शिक्षक हर बार चुनावी कार्यों में लगाए जाते हैं, इसे देखते हुए माशिमं द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। कुछ इसी तरह की स्थितियां कॉलेजों की परीक्षाओं के मूल्यांकन में भी आने की संभावना है।

इस वर्ष 12वीं कक्षा में 2 लाख 9 हजार 98 तथा 10वीं कक्षा में 3 लाख 67 हजार 838 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस बार 10वीं की परीक्षाएं 23 तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 मार्च को खत्म हो रही हैं। इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी तथा कर्मचारी मूल्यांकन कार्यों की तैयारियों में लग गए हैं। सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस बार भी हर बार की तरह सभी जिलों में एक-एक मूल्यांकन केन्द्र बनाकर 28-29 केन्द्रों में कॉपियों की जांच कराई जाएगी।

Home / Education News / Results / Board Exam Result: इस बार लेट हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.