scriptCA Inter Result 2018 Declared: IPCC Result घोषित, ऐसे करें Dowload | CA Inter Result 2018 Declared: IPCC Result announced | Patrika News

CA Inter Result 2018 Declared: IPCC Result घोषित, ऐसे करें Dowload

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2019 05:45:47 pm

ICAI CA IPC Result Nov 2018: इंस्टीट्यूट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 8 फरवरी को आयोजित किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट (पुराने कोर्स और नए कोर्स) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

CA Exam,CA Exam Result,ICAI CA exam,icai ca nov result,ICAI IPC CA results,icai ca ipcc result 2018,ca ipcc result 2018,icai org,icaiexam icai org,icai nic in,caresults icai org,ICAI CA Intermediate 2018 Results,

icai exam result,icai ca nov result,icai ca exam,ca exam result,CA exam, ICAI IPC CA results,icai ca ipcc result 2018, ca ipcc result 2018, icai org, icaiexam icai org, icai nic in, caresults icai org, ICAI CA Intermediate 2018 Results,

ICAI CA IPC Result Nov 2018: इंस्टीट्यूट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute Chartered Accountants of India) द्वारा 8 फरवरी को आयोजित किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट (पुराने कोर्स और नए कोर्स) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इन रिजल्ट्स को Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर देख सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ICAI CA परीक्षा गत वर्ष नवंबर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 1.57 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट्स देखने के लिए आपको अपने लॉग इन आईडी डिटेल्स की जरूरत होगी।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड़
सबसे पहले आप इंस्टीट्यूट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट http://icaiexam.icai.org/ ओपन करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Check Results के नीचे सभी रिजल्ट्स दिए गए हैं।

पुराने कोर्स के एग्जाम का रिजल्ट देखें ऐसे
Step – 1 यदि आप पुराने कोर्स के एग्जाम का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वहां दिए गए Intermediate (IPC) (Old) Examination : Nov 2018 लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा।
Step – 2 इस पेज पर आप अपना रोल नंबर, पिन नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड़ को फीड कर Check Result पर क्लिक करें।
Step – 3 इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा। इन रिजल्ट्स को आप डाउनलोड़ कर प्रिंट ले सकते हैं।

नए कोर्स के एग्जाम का रिजल्ट देखें ऐसे
Step – 1 यदि आप नए कोर्स के एग्जाम का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो रिजल्ट पेज पर दिए गए Intermediate (New) Examination : Nov 2018 पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा।
Step – 2 इस पेज पर आप अपना रोल नंबर, पिन नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड़ को फीड कर Check Result पर क्लिक करें।
Step – 3 इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा। इन रिजल्ट्स को आप डाउनलोड़ कर प्रिंट ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो