scriptCBSE 10th Result Live Update लड़कियों ने मारी बाजी, 86.7 फीसदी रहा रिजल्ट | CBSE 10th Result live update 88 percent girls passed in board exam | Patrika News

CBSE 10th Result Live Update लड़कियों ने मारी बाजी, 86.7 फीसदी रहा रिजल्ट

Published: May 29, 2018 02:12:35 pm

CBSE 10th Result – सीबीएसई ने आज 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए है। इस वर्ष हुई 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

cbseresults.nic.in,CBSE 10th Class Results,CBSE 12th result 2018,CBSE 10th Class Result 2018 Date,CBSE cbse 10th class result 2018,CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region,CBSE class 10th and 12th Result 2018,CBSE Class 10 Result 2018 dates,

88 percent girls passed in cbse 10th result, CBSE 10th Class Result 2018 Date,CBSE cbse 10th class result 2018,CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region,CBSE class 10th and 12th Result 2018,CBSE Class 10 Result 2018 dates

CBSE 10th Result – सीबीएसई ने आज 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए है। इस वर्ष हुई 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली। रिजल्ट में कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुई जबकि लड़के 85.32 फीसदी ही पास हुए।
उल्लेखनीय है कि रिजल्ट पहले शाम को 4 बजे आना था लेकिन सीबीएसई ने बच्चों को चौंकाते हुए पहले ही रिजल्ट जारी कर दिए। इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी। इन नतीजों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट bing.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं।
इस बार 10वीं बोर्ड रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी ने 499 अंकों के साथ टॉप किया। क्षेत्रवार रिजल्ट में इस बार त्रिवेंद्रम 99.60 % के साथ पहले स्थान पर रहा। वहीं चेन्नै 97.37% के साथ दूसरे और अजमेर 91.86% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इस बार ग्रेड सिस्टम में नहीं परसेंटेंज में मिलेगा रिजल्ट

इस रिजल्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि छात्रों का रिजल्ट ग्रेड में नहीं, परसेंटेज में मिलेगा। सीसीई सिस्टम में मार्किंग के लिए ग्रेड सिस्टम को अपनाया गया था। इसके अलावा 8 साल बाद सभी छात्रों ने बोर्ड एग्जाम दिए हैं। साल 2009 में सीबीएसई स्कूलों में CCE (Continuous and Comprehensive Evaluation) सिस्टम को अपनाया गया था। इस सिस्टम के तहत 10वीं की परीक्षा को ऐच्छिक बना दिया गया था लेकिन 2018 से सभी छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम अनिवार्य कर दिया गया है।
एसएमएस और फोन के जरिए रिजल्ट पाने के लिए आपको cbse10 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। IVRS के जरिए फोन नंबर 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011–24300699 (दिल्ली से बाहर के लिए) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।
Microsoft के SMS एप से भी जान सकते हैं आप अपना रिजल्ट
CBSE ने Microsoft Corporation के साथ एक करार किया है जिसके तहत छात्रों को 10th result फोन पर ऑफलाइन प्रोवाइड करवाया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट के एप पर अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्म तिथि के साथ regiter करना होगा। यही नहीं इस वर्ष माइक्रोसॉफ्ट के अलावा सर्च इंजन Google पर भी CBSE का रिजल्ट देखा जा सकता है।
16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

इस साल, कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए 28 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे। इस वर्ष CBSE 10th class में 16.38 लाख छात्र तथा CBSE 12th class में 11.86 लाख छात्र – छात्राओं ने एग्जाम दिया है। सूत्रों द्वारा इनका रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना भी जताई गई थी। इन रिजल्टस को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो