scriptयूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा मुख्या परीक्षा का रिजल्ट | civil services main examination result declared | Patrika News
रिजल्‍ट्स

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा मुख्या परीक्षा का रिजल्ट

परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा पिछले साल 18 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी।

Feb 21, 2016 / 01:01 am

विकास गुप्ता

civil services main examination

civil services main examination

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा पिछले साल 18 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी।

आयोग के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आठ मार्च से शुरू होने की संभावना है। सफल अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से ‘बुलावा पत्र’ (समन लैटर्स) डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। यह पत्र मंगलवार से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए अलग से कोई भी कागजी पत्र जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही साक्षात्कार के दिन और समय में बदलाव का भी कोई आग्रह स्वीकार नहीं होगा।

यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में हर साल हजारों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। इस परीक्षा के जरिये अन्य सेवाओं के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। इसके तीन चरण (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 15,008 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

Home / Education News / Results / यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा मुख्या परीक्षा का रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो