रिजल्‍ट्स

CSIR UGC NET December 2018 परिणाम आधिकारिक पर घोषित

CSIR UGC NET 2018 result : काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त CSIR-UGC exam का परिणाम घोषित कर दिया है।

Apr 04, 2019 / 02:14 pm

जमील खान

CSIR UGC NET 2018 result

csir UGC NET 2018 result : काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त CSIR-UGC exam का परिणाम घोषित कर दिया है। जूनियर रिसर्च फैलो (Junior Research Fellowship) और व्याख्यान (lectureship) के लिए CSIR-UGC exam का आयोजन दिसंबर में किया गया था और उसी महीने में answer keys जारी कर दी गई थीं। परीक्षा दो सत्रों – सुबह 9 से दोपहर 12 बजे (morning session) और दोपहर 2 से शाम 5 बजे (afternoon sessionठ) में आयोजित की गई थी।

रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक दिए हुए हैं। JRF (NET) CSIR के लिए 1 हजार 969 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, जबकि JRF (NET) UGC के लिए 1500 उम्मीदवार सफल हुए हैं। Lectureship (NET) के लिए उम्मीदवारों की संख्या 3 हजार 989 है। स्कोर को जल्दी ही जारी किया जाएगा।

CSIR UGC NET 2018 result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर लॉग इन करें

-“JOINT CSIR-UGC NET Exam December 2018 Result” लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर और रैंक देख सकते हैं

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें

जो उम्मीदवार JRF में सफल होंगे, वे lectureship नौकरी के लिए योग्य होंगे। fellowship 1 जनवरी, 2019 से लागू मानी जाएगी। CSIR साल में दो बार UGC NET का आयोजन करवाता है।

वेतनमान
JRF fellowship के तहत चयनित उम्मीदवारों को मासिक प्रतिपूर्ति के रूप में पहले दो सालों तक 25 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्त फैलो के तहत उम्मीदवारों को 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

Home / Education News / Results / CSIR UGC NET December 2018 परिणाम आधिकारिक पर घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.