रिजल्‍ट्स

GATE Exam Result 2019 घोषित, ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड

IIT, Madras ने Gate Exam Result 2019 की घोषणा कर दी है। रिजल्ट IIT, Madras की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in/ पर घोषित किया गया है।

जयपुरMar 15, 2019 / 07:08 pm

सुनील शर्मा

Education news in hindi, education, IIT result, Indian Institute of Technology Madras,Indian Institute of Technology,iit madras,Graduate Aptitude Test in Engineering,gate exam result date and time,gate exam result date,gate exam result 2019,gate exam result,GATE exam,Education,exam,examination,IIT Madras,GATE,education news in hindi,Graduate Aptitude Test In Engineering,GATE 2019,GATE 2019 Admit Card,GATE 2019 Admit Cards,Graduate Aptitude Test in Engineering 2019,Indian Institute of Technology

IIT, Madras ने GATE exam Result 2019 की घोषणा कर दी है। रिजल्ट IIT, Madras की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in/ पर घोषित किया गया है। इस परीक्षा का रिजल्ट अगले तीन सालों तक वैध रहेगा और आप इसकी मार्कशीट में अंकों के आधार पर IIT तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने मनचाहे कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। कई बडे PSU भी भर्ती के लिए गेट स्कोर मांगते हैं। बड़े पीएसयू में गेट स्कोर के आधार पर अलग से भर्ती होती हैं।

उल्लेखनीय है कि गेट एग्जाम इसी वर्ष 2, 3, 9 तथा 10 फरवरी को आयोजित किए गए थे। इस एग्जाम में लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। पूर्व की सूचना के अनुसार गेट का रिजल्ट शनिवार 16 मार्च को घोषित किया जाना था लेकिन जल्दी ही घोषित कर दिया गया है।

ऐसे करें GATE exam Result Scorecard डाउनलोड़
आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 20 मार्च 2019 से 31 मई 2019 तक स्कोरकार्ड डाउनलोड़ किए जा सकेंगे।

अपना gate exam result 2019 डाउनलोड करने के लिए देखने के लिए सबसे पहले आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in/ ओपन करें। यहां पर आपको “To view GATE 2019 Results” लिखा हुआ दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें अथवा सीधे ही आप https://appsgate.iitm.ac.in ओपन करें। यहां पर आपको अपनी आईडी डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड़ कर प्रिंट ले सकते हैं।

Home / Education News / Results / GATE Exam Result 2019 घोषित, ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.