scriptGSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, ऐसे करें चेक | GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 released, steps to check | Patrika News

GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: May 21, 2019 09:01:04 am

GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019

Gujarat GSEB 10th Result 2019

GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019

GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2019 : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) (GSHSEB) ने class 10 examination result 21 मई को जारी कर दिया। 7 मार्च को शुरू बोर्ड परीक्षा 19 मार्च, 2019 को संपन्न हो गई थी। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। लड़कियों ने इस साल भी बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 72.64 रहा, वहीं 62.83 प्रतिशत लडक़े परीक्षा में सफल हुए हैं। कुल मिलाकर 66.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं।

इस साल class 12 exam में पास प्रतिशत 72.99 रहा। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल इसमें एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लड़कियों ने क्लास 12 रिजल्ट में एक बार फिर लडक़ों को पीछे छोड़ दिया। लड़कियों का पास प्रतिशत 72.01 रहा, जबकि 71.83 प्रतिशत लडक़े पास हुए।

GSEB SSC 10th result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर notification for class 10 results पर क्लिक करें

-दी गई जगह में अपना रोल नंबर एंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो