रिजल्‍ट्स

Haryana Open School Results Exam Sep. 2018 जारी, अंकतालिका यहाँ से करें डाउनलोड

Haryana Open School Results exam sep. 2018

जयपुरOct 25, 2018 / 06:58 pm

Deovrat Singh

Haryana Open School Results exam sep. 2018

HOS Results Exam Sep. 2018: बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा द्वारा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा ओपन स्कूल दसवीं रिजल्ट में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 29.72 रहा वहीं बारहवीं कक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 26.11 रहा।

CLICK Here For Direct Result Link


हरियाणा ओपन स्कूल द्वारा सितम्बर माह में आयोजित करवाई गई परीक्षा के परिणाम हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं। परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी को पंजीकरण संख्या या रोल नंबर अपने पास रखने होंगे। आपको बता दें कक्षा 10वीं में कुल 42017 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 12487 उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 27455 छात्र और 14562 छात्राएं परीक्षा के लिए बैठे थे। कक्षा 12वीं में, 31674 विद्यार्थी उपस्थित हुए जिनमें से 7038 उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में 22573 छात्र और 9101 छात्राओं ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
 

How To Download HOS class 10th and 12th Results Exam Sep. 2018
विद्यार्थियों को अपना परिणाम और अंकतालिका डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पाए नई अपडेट के साथ दिखाई दे रहे HOS class 10th and 12th Results Exam Sep. 2018 पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद कक्षा का चयन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी से रोल नंबर या पंजीकरण संख्या मांगी जाएगी। यहाँ जानकारी भरकर सबमिट करते ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं।

Home / Education News / Results / Haryana Open School Results Exam Sep. 2018 जारी, अंकतालिका यहाँ से करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.