scriptHBSE 12th Result 2019 जारी, 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास | HBSE 12th Result 2019 released at official website | Patrika News
रिजल्‍ट्स

HBSE 12th Result 2019 जारी, 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) (BSEH) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Class 12 रिजल्ट घोषित कर दिया।

May 15, 2019 / 03:17 pm

जमील खान

HBSE results 2019

HBSE results 2019

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) (BSEH) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Class 12 रिजल्ट घोषित कर दिया। बोर्ड ने तीनो streams का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 2 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स Class 12 exams में शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा 7 मार्च को शुरू होकर 5 अप्रेल को संपन्न हो गई थी। कुल पास प्रतिशत 74.48 रहा। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों और लडक़ों का पास प्रतिशत क्रमश: 82.5 और 68 रहा। 497 अंकों के साथ भिवानी के दीपक कुमार ने बोर्ड परीक्षा टॉप की है। वह Science stream के स्टूडेंट थे। प्रदेश भर में Board Exams 2019 के लिए बनाए गए 1728 परीक्षा केंद्रों में 7 लाख 65 हजार 549 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस साल बोर्ड ने 350 फ्लाइंग स्कवाड के साथ 22 हजार 464 सुपरवाइजर और 1728 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए थे।

HBSE 12th Result 2019 : ऐसे करें चेक
-BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर results लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद haryana.indiaresults.com/hbse/default.htm खुलेगा

-Class 12 result लिंक पर क्लिक करें

-मांगी गई जरूरी जानकारियां एंटर करें

-stream का चयन कर कोड डालें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

 

Home / Education News / Results / HBSE 12th Result 2019 जारी, 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो