script

IBPS RRB officers scale I prelims result 2018 हुआ जारी, यहां करें चेक

Published: Sep 08, 2018 12:03:06 pm

परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट www.ibps.in जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

IBPS RRB officers scale I

IBPS RRB officers scale I prelims result 2018 हुआ जारी, यहां करें चेक

ibps rrb officers scale I prelims result 2018: IBPS ने आॅफिसर स्केल -1 (RRB officers scale I) के प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट www.ibps.in जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति के लिए यह एग्जाम आॅनलाइन मोड में आयोजित करवाया गया था। यह परीक्षा पिछले माह 11 और 12 अगस्त को करवाई गई थी।
30 सितंबर को होगी RRB officers scale I की मुख्य परीक्षा
आपको बता दें IBPS RRB officers scale I प्री परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। और इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। RRB officers scale I की मुख्य परीक्षा इस माह 30 सितंबर को आयोजित करवाई जाएगी। मुख्य परीक्षा के नतीजे अक्टूबर माह में जारी किए जाएंगे और नवंबर में इसके इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। अंत में जनवरी 2019 तक सफल कैंडिडेट्स को बैंक अलॉट कर दिए जाएंगे।

ऐसे चेक करें IBPS RRB officers scale I prelims result 2018 ऐसे करें चेक

– सबसे पहले अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in को लॉग्नि करें।
– इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे ‘online preliminary exam result status for CWE RRB officer scale I’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आप एक नया वेबपेज ओपन होगा , जिसमें आपको अपना रोलनंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। कुछ सेकेंड्स आपके नतीजे सामने स्क्रीन पर नजर आने लगेंगे, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
BSEB 10th Compartmental Result 2018 हुआ जारी, बस क्लिक में यहां करें चेक

BSEB 10th Compartmental Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सोमवार 03 सितंबर को 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट 2018 (Bihar BSEB 10th Compartment result 2018) जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में बैठे थे अपना पणिाम बिहार बोर्ड की अाधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जाकर चेक कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बार 10 कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 26.63% रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो