scriptकल जारी होगा CA, CPT का रिजल्ट | ICAI to declare CA, CPT result tomorrow | Patrika News

कल जारी होगा CA, CPT का रिजल्ट

Published: Jul 19, 2018 03:13:52 pm

रिजल्ट शाम 6 बजे जारी होने की उम्मीद की जा रही है।

CA Result

CA Result

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जाम, फाउंडेशन एग्जाम और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) Chartered Accountants Final Examination, Foundation Examination and Common Proficiency Test (CPT) का परिणाम 20 जुलाई को जारी कर सकता है। रिजल्ट शाम 6 बजे जारी होने की उम्मीद की जा रही है। यह परीक्षाएं मई/जून 2018 में आयोजित की गई थीं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा इंस्टीट्यूट फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के लिए टॉप 50 रैंक्स तक ऑल इंडिया मैरिट लिस्ट भी जारी करेगा। रिजल्ट तीन तरीकों से देखा जा सकेगा – वेबसाइट के जरिए, ईमेल और एसएमएस के जरिए।
ऐसे चैक करें रिजल्ट

सीए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icaiexam. ICAI .org या icai.nic.in पर चैक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट के पास रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर और रोल नंबर होना चाहिए। इसके बाद वे अपना रोल नंबर और पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स ईमेल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, स्टूडेंट के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर इसे भेज दिया जाएगा। स्टूडेंट्स वहां से इसे चैक कर सकते हैं।
सीए रिजल्ट देखने का तीसरा तरीका है एसएमएस के जरिए। इसके लिए आपको नीचे दिया गया तरीका अपनाना होगा।

Final Examination (Old Course) Result
CAFNLOLD (space) XXXXXX (Where XXXXXX is the six digit Final examination roll number of the candidate), e.g. CAFNLOLD 000128
Final Examination (New Course) Result
CAFNLNEW (space)XXXXXX (Where XXXXXX is the six digit Final examination roll number of the candidate) , e.g. CAFNLNEW 000128

Foundation Examination result
CAFND (Space)XXXXXX (where XXXXXX is the six digit Foundation Examination roll number of the candidate), e.g. CAFND 000171
Common Proficiency Test (CPT) result
CACPT(Space)XXXXXX (where XXXXXX is the six digit Common Proficiency Test roll number of the candidate) , e.g. CACPT 000171

send the message to: 58888 – for all mobile services
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो