scriptआईसीएसई, आईएससी क्लास 10, 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | ICSE ISC Class 10, 12 Compartment Exam : Results 2019 declared | Patrika News

आईसीएसई, आईएससी क्लास 10, 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2019 10:19:14 am

ICSE, ISC Classes 10, 12 compartment result 2019 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certification Examination) (CISCE) ने क्लास 10 और 12 के लिए आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने उन स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करवाया था जो फरवरी माह में आयोजित नियमित बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।

ICSE ISC Classes 10 12 compartment result 2019

ICSE, ISC 10th 12th compartment result 2019

ICSE, ISC Classes 10, 12 compartment result 2019 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certification Examination) (CISCE) ने क्लास 10 और 12 के लिए आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने उन स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करवाया था जो फरवरी माह में आयोजित नियमित बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।

ICSE, ISC 10th 12th compartment result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट CISCE .org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘result 2019’ link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-के्रडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट, डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

SMS से भी जान सकते हैं रिजल्ट
इस बीच, उम्मीदवार अपना परिणाम SMS के माध्यम से भी हासिल कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स को SMS ICSE या ISC टाइप कर 09248082883 पर मैसेज भेजना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो